बसनही पुलिस ने किया ग्रामीणों के साथ बैठक,दिया उचित निर्देश।

सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना परिसर में पुलिस व पब्लिक के बीच अहम बैठक बसनही थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व सोनबरसा राज प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अंचला अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी आला अधिकारी द्वारा सभी दुकानदारों व विभिन्न पंचायत से उपस्थित मुखिया,सरपंच प्रतिनिधि के साथ बैठक कर बताया की आपलोग अपराधी को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें ताकि पुलिस अपना काम सही तरीके से कर सके वहीं आला अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी दुकानदारों व अन्य प्रतिनिधि का शिकायत भी सुना गया वहीं बीते दिनों हुए गोलीबारी की घटना के बारे में भी चर्चा करते हुए बताया की गोलीबारी प्रयुक्त बाइक व अपराधी का भी पहचान कर लिया गया है जल्द ही अपराधी गिरफ्तारब्भी कर लिया जाएगा। इस दौरान मौके पर सहशौल मुखिया सिवेंदर सिंह,रघुनाथपुर मुखिया प्रतिनिधि नितेश कुमार उर्फ कुमार जी, मोकमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुतीक्षण मेहता, सरोनी मधेपुरा मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार सहित महुआ बाजार के सभी दुकानदार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे