देश-विदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
सुरक्षा सेवा न्याय समिति एनजीओ के माध्यम से गरीबों को दिया गया अनाज व फर्नीचर
https://chamaktahindustan.com/?p=1444&preview=true
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र रघुनाथपुर पंचायत के पामा गोंदराम कब्रिस्तान के समीप पहुंचे कई खाना बदोश के बीच सुरक्षा सेवा न्याय समिति एनजीओ के माध्यम से सभी के बीच चावल का वितरण निःशुल्क किया गया। वहीं फुदकी चक निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के पुत्री के सादी में उक्त एनजीओ के माध्यम से लगभग लाखों रूपये की फर्नीचर निःशुल्क दिया गया। एनजीओ के संचालक मोहम्मद साबिर ने बताया की इस एनजीओ की शुरुआत गरीब तबके के लोगों के लिए किया गया है। इसका लाभ हर मजहब के लोग ले सकते है इसके लिए गोदराम पामा चौक के समीप एक कार्यालय खोला गया है जिसमे गरीब तबके के लोग फॉर्म भरकर इसका लाभ ले सकता है।