सरक दुर्घटना में दो युवक को मौत,परिजनों में मचा कोहराम।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र पामा गांव वार्ड नंबर 07 निवासी मोहम्मद जुबेर(45) व मोहम्मद नूर आलम(43) मंगलवार देर साम बाइक से सोरयाही अगमा मुख्यमार्ग से बाइक पर सवार होकर कहीं का रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनो बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया हालांकि ग्रामीणों व परिजनों के मदद से दोनो युवक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा राज ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने दोनो युवक का हालत नाजुक देखते हुए प्रार्थमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया जबकि अस्पताल जाने के दौरान दोनो युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि दोनो युवक का शव कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही किया जा रहा है https://www.facebook.com/share/r/SJmVFDKZQ8TFg322/?mibextid=xfxF2i