Uncategorized

रामनवमी चैती नवरात्र व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक।

बसनही थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और ईद पर्व को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोनबरसा राज अंचलाधिकारी सौरव कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने किया। बैठक में अंचलाधिकारी ने लोगों के बीच संबोधित करते हुए कहा कि चुनावो को लेकर 144 धारा लागू है इस स्थिति में किसी भी की संस्कृति कार्यक्रम और डीजे पर पूर्णतः पाबंदी लगी रहेगी । उन्होंने रामनवमी पर्व को लेकर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर लाइसेंस प्राप्त करना अति आवश्यक है। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं।और सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी त्यौहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या वाट्सअप पर भड़काऊ पोस्ट ना डालें, अगर भड़काऊ पोस्ट की शिकायत पुलिस को मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों पर पैनी नजर बना कर रखें। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार,पु०अ०नि० शारदा कुमारी,पु०अ०नि० रामवृत प्रसाद,एएसआई धनंजय कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सहसोल पंचायत के मुखिया शिवेन्द्र नारायण सिंह, सरपंच नरेश मंडल,मुखिया रामलगन यादव,पंसस प्रतिनिधि अनिल साह,राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मुन्ना,मुखिया प्रतिनिधि नरनाथ मंडल,मुखिया प्रतिनिधि दीपक मिश्रा, अनिल साह,जदयू नेता प्रमोद सादा,पंसस अरविंद कुमार,मनोज यादव,सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button