बिहारब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
फाइनेंस कर्मी से 80हजार की छिनतई,
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र भरना इजमाइल से कलेक्शन कर लोट रहे फाइनेंस कर्मी से कुछ अज्ञात बदमाशों ने भरना गांव के समीप सुनसान जगहों पर कलेक्शन का 80हजार हथियार के बल पर लूट ले गया जानकारी के अनुसार समस्तीपुर निवासी गोतम कुमार व हीरालाल कुमार भरना टोला से स्बंदन फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन कर ब्रांच महेशखूट जा रहा था की हथियार से लैस कुछ बदमाशों हथियार दिखा कर लगभग 80 हजार रुपिया लूट ले गया इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है इस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया की सभी फाइनेंस कर्मी को बैठक कर साफ साफ निर्देश दिया गया है की फाइनेंस कर्मी जब भी रुपिया कलेक्शन कर वहां से चले तो पहले नजदीकी थाना को सूचना दें ताकि पुलिस आपकी मदद कर सके लेकिन ये लोग जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते है