1400 बोतल कोडिनयुक्त प्रतिबंधित शिरफ के साथ तीन गिरफ्तार,वाहन जप्त।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र माली आलमनगर मुख्यमार्ग कोपा मोर के समीप एक चार चक्का वाहन रिनोर्ट ट्राइवर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01एचक्यू 9045 को वाहन चेकिंग के क्रम में काशनगर पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी लिया गया जिसमे भारी मात्रा में कोडिन युक्त प्रतिबंधित सिर्फ बरामद किया गया गाड़ी मे मोजुद तीन तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया अपराधी का पहचान खगड़िया जिला के चोथम थाना क्षेत्र पहारचक्क निवासी अमर कुमार अमर का पुत्र नीतीश कुमार व नवादा जिला के नरदीगंज थाना क्षेत्र नरदीगंज निवासी नागेंद्र प्रसाद के पुत्र विकाश कुमार सहित पटना जिला के सलिमपुर थाना क्षेत्र सलिमपुर निवासी महेशी पासवान के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया इस बाबत काशनगर एएसआई पवन कुमार ने बताया की प्रतिबंधित सिरफ के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन भी जप्त कर लिया गया है तीनों अपराधी पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए नियायिक हिरासत में भेज दिया गया है।