डायभर्षण में लोडट्रक फसने से मौरा अतलखा मुख्यमार्ग बाधित।
सोनबरसा प्रखंड के मौरा चोक से अतलखा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण धूल गिट्टी से सरक किनारे बसे ग्रामीण व पैदल यात्री तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना परता है। वहीं कई जगह छोटा छोटा पुलिया निर्माण को ले संवेदक द्वारा डायभर्षण बनाया गया था जहां बारिश के दिनों में भारी वाहन फस जाता है जिससे राहगीरों व अन्य वाहन सरक पर जाम लग जाता ग्रामीणों को भी आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना परता है मालूम हो की मौरा अटलखा मुख्यमार्ग पर लगभग हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होती है ऐसे में लोगों को सरक पर चलना भी मुस्किल हो गया है।बताते चलें की इन गांव व पंचायतों से जुड़े है ये सरक। सोनबरसा प्रखंड के रघुनाथपुर एवं कोपा, मौरा,गोनराम पामा सरोनी एवं झिटकिया है। जिसकी लंबाई लगभग सात कि.मी.है। जो की प्रखंड मुख्यालय से पूरब उत्तर दिशा में स्थित है। जहां आज भी सड़क पैदल चलने लायक नहीं है। ये कई गांवों की मुख्य ग्रामीण सड़क करीब पांच हजार लोगो की आबादी वाले लोगों को हर दिन भगवान का नाम लेकर चलना पड़ता है।जबकि कार्यवहको द्वारा समय से न तो सरक पर पानी दिया जाता है जिस कारण धूल काफी पैदा होता है इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है
आए दिनों सरक किनारे बने डायभर्षण में पानी भर जाने से लगातार यातायात बाधित रहता है