बिहारब्रेकिंग न्यूज़
चचरी का बना पुल हो सकता है जानलेवा साबित। विभाग अनजान।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र मौरा वार्ड नंबर आठ पंचायत सरकार भवन मुख्यमार्ग में लाखों की लागत से बना मनरेगा योजना से चचरी का पूल यहां के लोगों के लिए किसी दिन हो सकता है जानलेवा साबित जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार साम करीब 6:30 बजे मौरा गांव निवासी मुन्ना महतो का पुत्र दिलीप कुमार बाइक सवार होकर पुला पर कर रहा था की अचानक बांस बल्ला से बने चचरी का पुल ध्वस्त हो गया और बाइक सवार पुल के नीचे जमा लगभग तीन फीट पानी में जा गिरा गनीमत रही की घटना स्थल पर मोजुस कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बाइक व युवक को तीन फीट पानी भरे गड्ढे से सुरक्षित निकाला और डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया। इस बाबत पीआरएस चंद्रकांत कुमार ने बताया की इस घटना की जानकारी मिली है जल्द ही पुलिया को दुरुस्त कर दिया जाएगा।