35 वर्षीय शिक्षक का शव मिलने से ग्रामीणों में हरकंप।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र बैठ मुसहरी गांव के समीप शुक्रवार के देर रात एक शिक्षक का शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहोल बना हुआ है जानकारी के अनुसार शुक्रवार के देर रात बसनही पुलिस को सूचना मिला की बैठ मुसहरी गांव के समीप सरक पर एक व्यक्ति का शव छत विछत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची बसनही पुलिस ने घटना के सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गया। इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की शव का पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र विश्वारी निवासी श्यामल राम का 35 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार राम के रूप में हुई है मालूम हो की मध्य विद्यालय विषरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत था युवक स्कूल के आसपास ही किराए के घर में रहता था कुछ ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला की दो वर्ष पूर्व में मृतक के पिता का भी पीट पीटकर हत्या हुआ था हालांकि सिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है।