क्राइमबिहारब्रेकिंग न्यूज़सहरसा

बसनही पुलिस ने एक अधजला शव संदेहास्पद स्थिति में किया बरामद,ग्रामीणों में अफरातफरी का माहोल।

बसनही थाना क्षेत्र इजमाल की घटना।

जांच करती एफएसएल की टीम

सहरसा जिले की बसनही थाना क्षेत्र बैठ मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 इजमाल संथाली निवासी देवन टुडू का 49 वर्षीय पुत्र जेठा टुडू को शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने बसनही इजमाइल मुख्यमार्ग बीच सड़क पर हत्या कर पुआल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले मृतक व्यक्ति का दोनो पैर काटा फिर मुंह में कपड़ा डालकर पुआल से जला दिया हालांकि घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों में दबी जुबान से पता चला की लेनदेन के मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया की बसनही निवासी लक्ष्मण यादव से कर्ज के तोर पर पांच हजार रुपिया मांग रहा था इसी सिलसिले में लगभग दो तीन दिनों से उसी के साथ बैंक में आना जाना लगा रहता था शुक्रवार देर रात तक मृतक द्वारा अपने घर नही लोटने पर परिजनों द्वारा अपने स्तर से खोजबीन किया गया लेकिन मृतक का कहीं पता नही चल पाया। शनिवार सुबह जब कुछ ग्रामीण किसान खेत घूमने गया तो देखा की अधजला अवस्था में बीच सरक पर छत विछत अवस्था में एक अधजला शव पड़ा हुआ है शव के बगल में एक छोटा मोबाइल भी रखा हुआ है जो मोबाइल मृतक का बताया जा रहा है मौके पर ग्रामीणों द्वारा बसनही पुलिस को सूचना दिया गया। मालूम हो की अपराधियों ने बेरहमी से पहले मृतक का दोनो पैर काटा फिर सरक किनारे रखे पुआल से जला दिया। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर छानवीन में जुट गई है। मौके पर पहुंची एफएसएल पुलिस की फोरेंसिक टीम द्वारा अधजला शव का कुछ सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया जबकि बसनही पुलिस द्वारा दोनो पैर कटा हुआ अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button