हाट मालिक को देर साम बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली,हालत नाजुक।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र बिंटोली गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ दुबे का 70 वर्षीय पुत्र जयंत कुमार दुबे के सर में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार देर साम करीब आठ बजे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा अपराधी भागने में सफल रहा। हालांकि ग्रामीणों ने जख्मी जयंत कुमार दुबे को आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी पीएमसीएच सोनबरसा राज ले गया जहां के डॉक्टरों ने जख्मी का हालत नाजुक देखते हुए प्रार्थमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया इधर बेखौफ अपराधियों द्वारा देर साम बीच गांव घुसकर गोलीबारी के घटना से ग्रामीणों में भय का माहोल व्याप्त है हालांकि घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के पकड़ से दूर है अपराधी। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का मानें तो घटना से कुछ ही देर पहले बिजली गुल हो गई थी जबकि गोलीबारी के कुछ ही देर में बिजली आ गई। इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया की जख्मी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है तथा घटना स्थल के आसपास मौजूद ग्रामीणों से इस मामले में पूछताछ किया जा रहा है गोलीबारी के घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द हो गिरफ्तार कर लिया जाएगा।