क्राइमबिहारब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो युवक को कुचला,हालत नाजुक।
- सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र पचाढ़ी चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो रजिस्टेशन नंबर बीआर 10 पीए 0005 ने सरक पर पैदल जा रहे दो युवक को धक्का मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया मौके से चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जख्मी युवक का पहचान पचाढ़ी बिंटोली निवासी संभू महतो का पुत्र राहुल कुमार व उपेंद्र महतो का पुत्र मन्नू कुमार के रूप में किया गया हालांकि घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने जख्मी युवक को आनन फानन में नजदीकी निजी क्लीनिक ले गया जहां के डॉक्टरों ने युवक का हालत नाजुक देखते हुए प्रथिमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया की जख्मी युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है मामले को जांच किया जा रहा है।