भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदे स्कॉर्पियो सहित तस्कर गिरफ्तार।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र खिल्हा चौक पर बसनही पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहा था इसी दौरान एक उजला स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस को वाहन चेक करते देख भागने को कोशिश किया लेकिन पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी रजिस्टेशन नंबर डब्लूबी 77 बी 1016 को खदेड़कर पकड़ लिया जब गाड़ी को तलाशी लिया गया तो गाड़ी में से अंग्रेजी शराब 375ml का विदेशी शराब 15 कार्टून और 750ml ka 21 पीस जप्त किया गया तथा वाहन चला रहे शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शराब की मात्रा लगभग 151 लीटर है तस्कर का पहचान पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र गेदरी डोंगी सोलपरा निवासी ममलत का पुत्र महफूज आलम के रूप में किया गया अपराधी पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।