देश-विदेश
प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरफ के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।
बसनही पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर मंगवार से एक कारोबारी के पास से दो बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ हिरासत में लिया। इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मंगवार निवासी नीरो यादव का पुत्र प्रमोद यादव उर्फ प्रदीप यादव अवैध विसकफ सिरफ का कारोबार करता है।सूचना के आधार पर पु अ नि बबलू कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई जिसमे दो बोतल अवैध विसकफ सिरफ के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।मालूम हो कि गिरफ्तार कारोबारी विदेशी शराब के कारोबार में पूर्व में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार कारोबारी पर विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।