मछली व्यापारी को अज्ञात बाइक सवार ने मारी गोली,हालत नाजुक।,
बसनही थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई है घटना,चार की संख्या में था अपराधी
जानकारी के अनुसार बसनही थाना क्षेत्र बलेठा वार्ड नंबर 01 निवासी जोगिंदर सहनी के पुत्र बीरबल सहनी(32) महुआ बाजार मछली मार्केट में मछली बेच रहा था इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मछली उधार मांगने को ले मछली विक्रेता से अनबन हो गया इसी दौरान बाइक सवार युवक ने मछली व्यापारी पर गोली चला दिया हालांकि गोली व्यापारी के सर में लगी है। मौके पर बसनही पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच जख्मी व्यापारी को पुलिस वाहन में लेकर इलाज के लिए प्रथिमिकी स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गया जहां के डॉक्टरों ने जख्मी का हालत नाजुक देखते हुए प्रथिमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। इधर बसनही पुलिस ने अपराधी का पहचान करने में जुट गया है इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि जख्मी फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी हालांकि इस गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया गया है अपराधी का भी पहचान कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा इसके लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।