प्रादेशिक

मजदूरों की जगह जेसीबी व टैक्टर से हो रही मिट्टी भराई। विभाग बना अनजान

­सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र कोपा पंचायत वार्ड नंबर सात में समतली करण योजना से हो रही कार्य में संवेदक द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है जहां एक ओर मनरेगा योजना से मिलने वाली रासी मजदूर के खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। वहीं पेटी कॉन्ट्रेक्टरों द्वारा मजदूरों का रुपिया फिंगर के द्वारा एईपीएस के माध्यम से निकाल लिया जाता है जबकि मनरेगा में ये लोग मजदूर के जगह जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी भराई करता है। जानकारी के अनुसार कोपा पंचायत के मौरा गांव वार्ड नंबर 07 में मुखिया प्रतिनिधि व वार्ड सदस्य के मिलीभगत से लेबर की जगह जेसीबी से होता है मनरेगा का काम। इस तरह मजदूर को भी मजदूरी नहीं मिल पाता है इस बाबत सोनबरसा राज कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया की जानकारी मिला है मामले की होगी जांच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button