क्राइमखेलप्रादेशिकब्रेकिंग न्यूज़
पचाढी में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू,16 टीम के प्लेयर ने लिया भाग।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र पचाढी गांव स्थित 11 स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को अमरनाथ सिंह वरिष्ट गंगा बाबू पूर्व मुखिया जमेसद आलम ललन बाबू बबलू सिंह सचिन ओमजी मन्नू अखिलेश ने सामूहिक रूप से उद्धघाटन कर पचाढ़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट तुनामेंट शुरू किया गया इस दौरान पस्तपार कप्तान और उदाकिशनगंज कप्तान के बीच टॉस किया गया इस बीच पस्तपार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस दौरान जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण मजूद रहे।