
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र मौरा निवासी दो मजदूर युवक की मौत सरक हादसे में बुधवार करीब 9 बजे हो गया। जानकारी के अनुसार मौरा निवासी महेंद्र महतो का पुत्र मिथलेश कुमार व कन्तलाल महतो के पुत्र डोमी महतो एक ही बाइक पर सवार होकर चिमनी पर दैनिक मजदूरी कार्य करने जा रहा था इसी दौरान चिमनी से महज कुछ ही दूरी पर माली खारा मुख्य मार्ग सुखासनी नहर के समीप बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों के मदद से दोनो जख्मी को आनन फानन में नजदीकी प्रार्थिमिकी स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा राज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने डोमी महतो को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरा घायल मिथलेश कुमार को प्रथिमिक उपचार कर नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही मिथलेश कुमार को वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मालूम हो की दोनो मृतक का शव मौरा गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। दोनो मृतक विवाहित था एक साथ दो लोगों को मौत से ग्रामीणों के बीच मायूसी छा गई