आगामी सरस्वती पूजा को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना तथा काशनगर ओपी परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष संतोष निराला तथा ओपी प्रभारी चंद्रजीत प्रभाकर द्वारा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।इसके अलावा पूजा में डी जे साउण्ड को प्रतिबंध किया गया है।बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी समाजसेवी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। बताया गया कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अश्लील गाना बजाने पर डी जे को जब्त कर डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगा।मौके पर शिवेंद्र नारायण सिंह,नितेश कुमार सिंह,रामलगन यादव, श्रवण मंडल,दीपक मिश्रा,मुकेश गुप्ता,नरेश मंडल,के साथ दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे।