काली पूजा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, भीड़ जुटाने के लिए परोसी गई अश्लीलता
बसनही थाना अंतर्गत टेहरा गांव काली मेले में आयोजित डांस प्रोग्राम
सहरसा: बिहार के सहरसा में काली पूजा मेला के दौरान डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर कर ठुमके लगाए. सहरसा जिले के बसनही थाना अन्तर्गत टेहरा गांव के काली मेले में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. काली मेले में भीड़ बटोरने के नाम पर बार बालाओं ठुमके लगवाए गए. इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गई. जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए. इस दौरान दर्शकों व पूर्व जीप सदस्य ने जमकर नोटो की बारिश की और यह बार बालाएं नोटों को बटोरती नजर आई. आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसने का काम बसनही थाना क्षेत्र के टेहरा गांव में हो रहा था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि चमकता हिंदुस्तान . कॉम। नही करती है। कार्यक्रम का आयोजन 3 नवंबर रविवार की देर रात को हुआ था. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मुखिया और सोनबरसा प्रखंड के पूर्व जीप सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया था. बार बालाएं भोजपुरी के अश्लील गानों पर थिरकती रहीं और लोग उनके ठुमके पर पैसे लुटाते रहे.इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि काली मेला टेहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइसेंस दिया गया था लेकिन असलील गाने का वीडियो वायरल हो रहा है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।