छठ घाट निर्माण में अनियमितता को ले बीडीओ ने किया स्थल निरक्षण
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत महुआ उत्तरवारी पंचायत वार्ड नंबर 12 सिंगारपुर में छठ घाट निर्माण कार्य में घटिया ईट बालू व सीमेंट उपयोग करने को ले ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था इस मामले को ले सोनबरसा राज बीडीओ ने बुधवार करीब एक बजे सिंगारपुर वार्ड नंबर 12 में छठ घाट निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री से का जांच किया तथा कार्य करवा रहे संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अच्छी क्वालिटी का सामग्री छठ घाट निर्माण के दौरान उपयोग करे अन्यथा इसका भुगतान रोक दिया जाएगा। साथ ही साथ प्राक्कलित राशि का सूचनापट कार्य स्थल पर लगाकर ही काम शुरू करे।
हालांकि बीते सोमवार को जब संवाददाता के द्वारा कनीय अभियंता प्रभाष कुमार से योजना के बारे में जानकारी पूछा गया था तो उन्होंने बताया था को कार्य अभी सुरू भी नही हुआ है जबकि सोनबरसाराज बीडीओ अरविंद कुमार खबर दैनिक अखबार प्रभात खबर में छठ निर्माण की खबर छपने के बाद जब स्थल निरक्षण में पहुंचा तो छठ घाट निर्माण कार्य शुरू था। मालूम हो की बीते दिनों ग्रामीणों ने छठ घाट निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे तीन नंबर ईट को लेकर विरोध किया था हालांकि बीडीओ साहब से कार्य स्थल पर जमा तीन नंबर ईट की गुणवत्ता पूछे जाने पर वो भड़क उठे।
बताते चले की महुआ उत्तरबाडी़ पंचायत में मुखिया द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता देखी जा रही है।अनियमितता देख अक्सर ग्रामिण व मुखिया प्रतिनिधि के बीच टकराव होता रहता है।बावजूद प्रशासन द्वारा किसी तरह की कारवाई नहीं होने से प्रशासन की विश्वसनियता प्रभावित हो रही है।