Uncategorized
पूर्व मुखिया प्रत्याशी के पुत्र निधन पर जताया शोक।
पूर्व मुखिया प्रत्याशी के पुत्र निधन पर जताया शोक।

सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र पिपरा मुसहरी वार्ड 08 के वार्ड सदस्य सह पूर्व मुखिया प्रत्यासी के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के निधन हरियाणा में मजदूरी के दौरान हो गया। जानकारी के अनुसार अपने बाल बच्चे परिवार के भरण पोषण के ले मजदूरी करने हरियाणा प्रदेश गया था इसी दौरान ब्रेन ट्यूमर हो जाने से युवक की मौत हो गया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सहित पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी तारनी ऋषिदेव ने जताया शोक इस दौरान कोपा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बबलू महतो,समाजसेवी राजेश यादव,संजय कुमार सिंह,सूरज कुमार,रामजप्पो सादा,ललित सादा, आशिन सादा,टुनटुन सादा सहित पूरा महादलित समाज उपस्थित रहे।