सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के महुआ सिंगारपुर वार्ड संख्या 11 गांव में रविवार की रात शादी समारोह में भोज परोसने के दौरान वधु के चाचा के बांह पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया गया। सूचना के बाद जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तबतक हमला करने वाला भाग निकला। वर पक्ष के लोगों का कहना है कि हमलावर बारात के साथ शादी समारोह में शामिल हुआ था। इसी बीच भोज परोसने में आपसी विवाद हुआ, उसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमे बराती ने शराती पक्ष को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।मिली जानकारी अनुसार बीते सोमबार को बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बराती महुआ सिंगारपुर गांव आया हुआ था,जिसमे खाना खाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हुआ जिसमे लड़की का चाचा बिनोद मंडल 25 वर्ष को चाकू से हाथ को जख्मी कर दिया,
जिसे परिजन के द्वारा आनन फानन में जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए सूर्या हॉस्पिटल सहरसा रेफर कर दिया.जिसे जख्मी युवक का हालत नाजुक बताया जा रहा है। इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की पिरित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।