बिहारब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार रिक्शा व बाइक को मारा ठोकर। कोई हताहत नहीं।
सोनबरसा राज प्रखंड कार्यालय काशनगर थाना क्षेत्र मौरा चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन अन्य वाहन को ठोका। जानकारी के अनुसार बुधवार को पंचवटी चौक मौरा में यात्री शेड के समीप खरी ऑटो रिक्शा व बाइक को सोनबरसा राज से आ रहे सोनालिका ट्रैक्टर चालक शराब के नसे में धुत था अचानक खरी तीन वाहन को जोर से धक्का मार दिया हालांकि सूचना पर पहुंची काशनगर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है