बी पी एस में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- बांकेश्वर पब्लिक स्कूल सहरसा में , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर रविंद्र कुमार, निर्देशक लालबहादुर साह ने झंडोत्तोलन कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही।
रंगमंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल नेतृत्व मंच का संचालन कर रहे विक्रम राणा सर ने सम्मानित मुख्य अतिथि को आग्रह कर, यातायात डी एस पी श्री प्रवीण कुमार एवं सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा, संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर रंगमंच के कार्यक्रम का शुभारंभ किए। श्री प्रवीण कुमार ने अपने संबोधन में बताए कि शिक्षा से मेरे और मेरे परिवार का काफी गहरा रिश्ता जुड़ा है। मेरे परिवार में 22 शिक्षक हैं, मेरे पिताजी खुद एक शिक्षक हैं। जहां बच्चों की शिक्षा से जुड़ी बात जब आती है, तो हम हर संभव बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां पहुंचने का प्रयास करते हैं ।बताते चलें कि बांकेश्वर बाबु की पुण्य तिथि दिवस भी आज ही है जिसमें कि सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पण किए। इस कार्यक्रम में माननीय चन्द्रदेव मुखिया जी जदयू जिलाध्यक्ष, मोहन साह जी वैश्य समाज जिलाध्यक्ष, देवेंद्र देव जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, राजीव रंजन भाजपा जिला मंत्री, रामसुन्दर साह जी चिल्ड्रेन एसोसिएशन अध्यक्ष, अरुण कुमार यादव मुखिया मोहनपुर पंचायत, लालबहादुर साह सरपंच मोहनपुर पंचायत, रंजीत कुमार शिक्षक, दीपक कुमार शिक्षक, शिवजी मुखिया जी, सीताराम साह पूर्व प्रमुख एवं अन्य अतिथियों को विद्यालय परिवार प्रधानाचार्य अनीश कुमार, रोहित सर, विद्यालय के ट्रस्टी मनीष सर, गौरी देवी कोषाध्यक्ष, मंजु देवी अध्यक्ष, शिक्षक बासुकिनाथ झा , रतन सर,आशीष सर, ललन सर, सिराज सर, प्रतीमा मैम, नीतु मैम, करिश्मा मिस,विजय सर, राजेश कुमार, अमीत कुमार के द्वारा अतिथियों को सॉल चादर भेंटकर सम्मानित किए गए । बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं कला से पुरे समारोह में लोगों को आनंदविभोर कर दिए।