मानसून की पहली बारिश व हवा ने कचरा संग्रहालय भवन कोपा व काशनगर के छत को उड़ाया।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन हुआ कवाड़
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र कोपा व काशनगर पंचायत में बनी सष्टम वित्त योजना से बना कचरा संग्रहालय भवन मानसून के पहली बारिश में ही बना कवाड़ जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के काशनगर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप लाखों की लागत से बना अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का चदरा मानसून की पहली बारिश व हवा के भेंट चढ़ गया मालूम हो की अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन ग्रामीणों के लिए एक सोभा का वस्तु बनकर रह गया कुछ ग्रामीणों ने बताया की कचरा उठाना तो दूर की बात है स्वक्षता कर्मियों द्वारा सरक पर झाड़ू भी नही लगाया जाता है । वहीं कोपा पंचायत की बात करें तो अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन मौरा माली मुख्यमार्ग शिवपुर चौक के समीप बनाया गया है जो की सिर्फ सोभा की बस्तु बनकर रह गया मालूम हो की पहली बारिश व हवा के भेट चढ़ गया अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन,हालांकि इसको विभागीय उदासीनता कहें या संवेदक की लापरवाही इसमें सरकार की लाखों की नुकसान है।