15वी वित्त योजना से बनी चहारदीवारी पहली बारिश में ध्वस्त।
आठ लाख छियानवे हजार की लागत से बनी थी स्कूल की चारदिवारी
सहरसा जिले के सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र कोपा वार्ड नंबर 12 में करीब नो लाख के लागत से बनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोपा की चार दिवारी पहली बारिश में ही ध्वस्त हो गया। जानकारी के अनुसार छह माह पूर्व में ही प्रखंड प्रमुख रंजू देवी द्वारा सिलन्यास कर अभिकर्ता जोगेंद्र यादव व स्थानीय पंसस के निगरानी में इस कार्य को किया गया था हालांकि ग्रामीणों की माने तो चार दिवारी निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती गई थी इसलिए छः माह से पूर्व ही चार दिवारी मानसून की पहली बरसात में ही ध्वस्त हो गया गनीमत है की जिस वक्त चारदीवारी ध्वस्त हुए उस वक्त बच्चे स्कूल में नही था अगर स्कूल टाइम में चारदीवारी ध्वस्त होती तो स्कूली बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकती थी पंसस प्रतिनिधि विपिन रजक ने बताया की बारिश पानी के कारण चार दिवारी ध्वस्त हो गया वहीं अभिकर्ता जोगेंद्र यादव ने बताया की हमको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है