स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्साहित बच्चे ने प्रभात फेरी के बाद दिखाया झांकी।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र व काशनगर थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को ले लोगों में काफी हर्ष का माहोल दिखा वहीं बसनही थाना परिसर में पु0 अ0 नी0 सह थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी गई जबकि काशनगर थाना में पु0 अ0 नी0 सह थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र के द्वारा झंडातोलन कर राष्ट्रगान गाते हुए झंडे को सलामी दी गई वहीं पंचायत सरकार भवन कोपा में मुखिया पिंकी देवी द्वारा झंडातोलन कर साहिदों को सलामी दी गई, पैक्स गुदाम परिसर कोपा में पैक्स अध्यक्ष चंदन केशरी के द्वारा झंडातोलन कर सलामी दी गई
वहीं उच्च विद्यालय गोंदराम में बच्चे द्वारा सामूहिक रूप से प्रभातफेरी के बाद झांकी प्रस्तुत किया गया जो को बहुत ही सुहावनी थी
रघुनाथपुर जवाहर मध्य विद्यालय में बच्चे के द्वारा राष्ट्रगान के तर्ज पर कई तरह को झांकी प्रस्तुत किया गया इस दौरान लोगों में काफी ही उत्साह दिखा इस दौरान निजी विद्यालय जेएमएस पब्लिक स्कूल जमुनिया में झंडातोलन कर बच्चे को शहीद भगत सिंह,डॉक्टर लोहिया,महात्मा गांधी,डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर,सहित इंकलाब जिंदाबाद की नारे से लगाए।