सुप्तावस्था में किसान के घर से नगदी व जेवरात सहित हजारों की चोरी
बसनही थाना क्षेत्र के सहसोल पंचायत के वार्ड संख्या 1 विश्वनाथपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बीते सोमवार की रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों घर से सोने और चांदी जेवरात पर हाथ साफ किया है।घटना के अनुसार गांव के अर्जुन पासवान व रघुनंदन कुमार के घर में बीते सोमवार की रात करीब 1 बजे चोरों ने अर्जुन पासवान के घर में घुसकर बक्सा मे रखे 60 हजार रुपए के सोना 15 हजार रुपए के चांदी एक मोबाईल फोन गाड़ी की कागजात चुरा के ले गया।जबकि रघुनंदन कुमार के घर में रखे बक्सा सहित 30 हजार की सोना 10 हजार की चांदी एक मोबाइल फोन चुरा ले गए। मालूम हो की ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने पर घर से लगभग 600 मीटर दूरी बहियार में खाली बक्सा पाया गया।
घटना के समय अर्जुन पासवान घर में सोए हुए थे। सुबह जब नींद खुली तब घटना की पता चल पाया। इस बाबत बसनही प्रभार थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया की आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।