हाथ आए सटेरियों को बसनही पुलिस ने छोड़ा।
रघुनाथपूर पंचायत के जमुनियां गांव के एक सटोरिया राजा कुमार व एक अन्य को बसनही पुलिस ने गुरुवार के शाम गिरफ्तार कर रात में रिहा कर दिए जाने का एक मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए एक सट्टेबाज राजा कुमार के मोबाइल की जांच करने पर अवैध रूप से ऑनलाइन गेम खेले जाने वाला एक एप अप्पा मोबाइल में लोड पाया गया।
जिसे बसनही पुलिस ने बिलकुल अवैध नही समझा व एप के माध्यम से किसी से रूपये ठगने की शिकायत नहीं मिलने की बात कहते हुए उसे रिहा कर दिया।बताते चलें की जमुनियां गांव सट्टेबाजों का प्रमुख अड्डा बना हुआ है।और पिछले दो वर्षो से करीब एक दर्जन सट्टेबाज जमुनियां से गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है।वैसे भी अवैध रूप से ऑनलाइन गेम अप्पा एप से सरकार को राजस्व की हानि पहुंच रही है क्योंकि की ये लोग सरकार से छिपकर ऐप के जरिए लोगों को गेम खेलवाकर उनकी राशि का आँनलाईन लूट करते है।
बताया जाता है की हिरासत में लिए गए युवक द्वारा पुलिस के समक्ष सभी गुनाह कबूल करने के बावजूद पुलिस ने युवक पर बिना कार्यवाही किए उसे मुक्त कर दिया।
उक्त बाबत बसनही थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया की डीएसपी साहब के कहने पर युवक को रिहा किया गया है।