क्राइम
अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग छह जलकर राख, लाखों की नुकसान
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र नासिक टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग ने छह घरों को अपने आगोस में समा लिया इस दौरान लगभग लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया पीड़ित मोहमद मुस्ताक,मोहमद जब्बार,मोहमद सलामत ने बताया की हमलोग अपने खेत में गेंहू की फसल काटने गए थे इसी दौरान अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गया जबतक हमलोग को सूचना मिला तबतक लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते घर व खाने पीने की समान सहित दैनिक उपयोगी सभी सामान जलकर राख हो गया इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की सूचना मिली है राहत के लिए दमकल उपलब्ध करा दिया गया है। पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।