पतरघट थाना क्षेत्र के ऊटी नवटोलिया वार्ड 15 निवासी मदन यादव 45 वर्ष का जमीनी विवाद में गुरूवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ सदर, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ किया। तथा शव को विधिवत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया। घटना के संबंध में यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे रात में घटना की जानकारी पतरघट पुलिस मिलते ही एसडीपीओ सदर आलोक कुमार एवं डीएसपी मुख्यालय -1 कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घटना का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। घटना स्थल पर पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं एफएसएल और डॉग स्क्वॉड बुलाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तथा घटना स्थल से 3 खोखा बरामद हुई है। हत्या की मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया हत्या की घटना भूमि विवाद के कारण होने की बात सामने आ रही है। दो पक्षों के बीच विगत 30 वर्षो से भूमि विवाद चला आ रहा है। हत्या की घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के बाद ऊटी नवटोलिया पुलिस छावनी में तबदील है। घटना की हर पहलू पर जांच जारी हैं।