ब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
66 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक सवार को दबोच,बाइक जप्त।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र बड़गांव हनुमान मंदिर के समीप एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति 66 लीटर महुआ शराब के गिरफ्तार किया गया जानकारी के अनुसार बीते शनिवार दीवा गस्ति के दौरान बसनही पुलिस को सूचना मिली को दो बाइक सवार महुआ शराब लेकर जा रहा है सूचना के आधार पर बसनही पुलिस दलबल के साथ बड़गांव हनुमान मंदिर के समीप दो तस्कर को 66 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक भी जप्त कर लिया शराब तस्कर का पहचान भादा गांव निवासी तपेश्वरी यादव का पुत्र विनोद यादव व नासी टोला निवासी सत्तो यादव के पुत्र टीरन यादव के रूप में किया गया। इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की दो शराब तस्कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है