
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र पड़रिया वार्ड नंबर 13 निवासी केवल सादा के पुत्र अनीश सादा को काशनगर पुलिस ने तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को काशनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिला की पड़रिया में अंग्रेजी शराब का धंधा होता गुप्त सूचना के आधार पर काशनगर पुलिस ने दल बाल के साथ घटना स्थल पर छापामारी कर एक युवक को तीन लीटर विदेशी शराब के था गिरफ्तार कर लिया इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।