सादी का झांसा देकर 12 महीने किया यौन सोसन।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड संख्या 15 गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर जबरन एक साल तक गांव का ही रजनीश यादव उर्फ नुनु जी ने यौन शोषण किया।जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने इनकार कर दिया। पीड़िता ने बसनही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई ।दिए आवेदन में पीड़िता ने लिखी है कि मेरे ही गांव का रजनीश कुमार उर्फ नुनु जी मेरे साथ एक साल से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा है,जब हम विरुद्ध करते थे तो फोन पर जान से मारने की धमकी देता था। कहता था की नही आओगी तो तुम्हें और तुम्हारे मां बाप को भी मार देंगे। मैं डर के कारण जाने को मजबूर थी।एक साल पूर्व मैं शारीरिक संबंध बनाने के क्रम में दो माह की गर्भवती हो गई थी तो आरोपित ने मेरी गर्भपात करवा दिया था।बीते दिन गुरुवार को आरोपित ने मुझे फिर फोन पर धमकी देकर बुलाया तो में डर के कारण बगल के मकई के खेत में गई तो मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के बाद मुझे पकड़कर चंदन यादव के घर में रखकर कई बार संबंध बनाया।इस दौरान मेरी परिवार खोजबीन किया तो गांव के मकई के खेत से लाया गया।इस संदर्भ में बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है।जांच कर कारवाई किया जाएगा