क्राइम
जमीनी विवाद में मारपीट से एक जख्मी का इलाज के दौरान मौत।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र पचलख हिंगवा वार्ड नंबर 06 निवासी जोगेंद्र मंडल की मारपीट से हुई मौत। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जोगेंद्र मंडल व अन्य व्यक्ति हिंगवा स्थित बिशुबाबा मंदिर की साफ सफाई कर रहा था की अचानक दर्जनों व्यक्ति लाठी व हथियार से लैस होकर आया और वहां मौजूद सभी व्यक्ति को मार पीट करने लगा इस दौरान जोगेंद्र मंडल पूरी तरह बेहोश हो गया जिसे ग्रामीणों से मदद से इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जख्मी का हालत नाजुक देखते हुए प्रथिमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया हॉस्पिटल पहुंचने से पहले जख्मी जोगेंद्र मंडल का मौत हो गया मालूम हो की जमीनी विवाद में मारपीट से जख्मी का मौत हो गया इस