एसपी ने किया काशनगर थाना का शिलान्यास।
काशनगर ओपी को बनाया गया थाना,अब शिकायत कर्ता के आवेदन पर तुरंत होगी कार्यवाही।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना का शिलान्यास सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने रविवार को फीता काटकर किया वही एसपी ने स्थानीय लोगो से रूबरू होकर पुलिस को कानूनी व्यवस्था कायम रखने में मदद करने के लिया कहा। एसपी ने काशनगर ओपी में सभी मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना में आए लोगों के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार करें ताकि किसी भी व्यक्ति के अंदर पुलिस के प्रति मन में गलत भावना नहीं रहे पुलिस के साथ खुल कर अपनी बातें रख सके ताकि किसी भी समस्या का समाधान तत्काल हो सके। इससे शराब माफिया व अन्य अपराधी को क्षेत्र छोड़ कर भागना परेगा तथा अपराध में कमी भी आएगी। मौके पर बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला,काशनगर थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, अन्य पदाधिकारी सहित स्थानीय लोग आजाद किशोर बबलू,सुबोध कुमार रंजन,रमन कुमार,मुखिया कुमकुम सिंह,सरपंच प्रकाश मेहता, व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।