दो बाइक की भिड़ंत में चार की मौत,दो का हालत नाजुक
उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर में दो मोटर साइकिल की आपस में भिड़ंत होने से चार की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.तत्काल घायलों का प्रार्थिमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हरैली में करने के बाद चिकित्सक डॉ एके मिश्रा ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि बुधामा गांव में रामधुनी देखकर एक बाइक पर चार लोग सवार होकर देर शाम अपने घर बैजनाथपुर गोरपारा गांव लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर दो युवक सवार आमने-सामने जोड़दार टक्कर मार दिया.जिससे दो युवक व बच्चा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.वहीं दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.हादसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमनगर माली मुखमार्ग के बैजनाथपुर बुधामा रमजिया मोड़ के पास हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के देर संध्या उक्त सड़क में तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई.हादसे में सुमित मुखिया 22 वर्ष पिता गैनू मुखिया शहजादपुर पंचायत के गोरपारा गांव निवासी,सुभाष राम 25 वर्ष पिता रुदल राम बैजनाथपुर वार्ड नंबर 6 निवासी,संजय राम की बेटी और सुभाष राम का बेटा का मौके पर ही मौत हो गई.जबकि सोनू कुमार 25 वर्षी पिता विनोद मुखिया शहजादपुर गोरपारा और 10 वर्षीय रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.साथ ही मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना कर दी.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले ली है. साथ ही मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.