सहरसा
अलग अलग जगह से तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार। भारी मात्रा में शराब बरामद
सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत बसनही पुलिस ने गुरुवार को अलग अलग जगह से तीन शराब
कारोबारी को गिरफ्तार किया।इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गुरुवार को गस्ति के दौरान थाना क्षेत्र के बद्री बासा और जमुनिया के बीच शिवचंद मुर्मू के पास से 12.5 लीटर महुआ देशी शराब रघुनाथपुर संथाली निवासी बिमला देवी के घर से 17.5 लीटर पचलख नहर के पास से थाना क्षेत्र निवासी दिनेश सादा के पास से 10 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।तीनों कारोबारी के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।