
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र कोपा वार्ड नंबर 15 निवासी निर्मल कुमार आजाद(वर्तमान विकाश मित्र) के घर पांच अज्ञात बाइक सवार अपराधी आधुनिक हथियार से लैस होकर निर्मल कुमार आजाद के घर की ओर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया इस दौरान निर्मल कुमार आजाद ने भागकर अपना जान बचाया वहीं उनकी पत्नी रतनमाला कुमारी व पुत्र सौरव कुमार घायल हो गया पीड़ित निर्मल कुमार आजाद ने बताया की उक्त अपराधियों ने मेरे पुत्र को हथियार के बट से मारपीट कर रहा था। मेरी पत्नी व पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। दोनो घायलों को इलाज के लिए नजदीकी प्रथिमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा राज भेजा गया है। वही सूचना पर पहुंचे काशनगर ओपी अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने घटना स्थल पर छानवीन सुरू कर दिया है मालूम हो को पुलिस को घटना स्थल से लगभग चार खोखा भी बरामद हुआ है वहीं ग्रामीणों का माने तो दर्जनों राउंड फायरिंग अपराधियों के द्वारा किया गया।इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया की मामले की जानकारी मिली है जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही अपराधी का पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा