सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत पड़ड़िया पंचायत के मैना गांव में सोमवार को रुपयों के लेनदेन में एक पक्ष ने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी। फायरिंग से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले दो युक्कों में एक को खदेड़ कर बाइक सहित दबोच बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान एक अन्य हमलावर कट्टे के साथ फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के छानबीन के दौरान दो खोखा बरामद किया गया।मिली जानकारी अनुसार – मैना गांव निवासी विनोद यादव सरक किनारे गिट्टी बालू बेचने का काम करता है। इस दौरान विनोद ने खगड़िया जिला के बेलदौड़ थाना क्षेत्र स्थित केंजरी निवासी संजीत यादव को करीब 16 हजार रुपये का बालू गिट्टी उधार दिया था। सोमवार को दो युवक लाल रंग के अपाचे बाइक से मैना गांव आया था। इस पर व्यवसायी विनोद यादव ने उसे रोक कर अपने
रुपये की मांग की। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान दोनों युवकों में किसी एक ने कट्टा निकालकर हवा में फायरिंग कर दी। देखते ही आक्रोशित ग्रामीण व व्यवसायी ने दौड़ कर संजीत को बाइक सहित दबोच लिया। थानाध्यक्ष जयशंकर ने कहा कि घटना में शामिल एक युवक की बाइक सहित गिरफ्तारी हुई है।