क्राइमब्रेकिंग न्यूज़
एमडीएम के बारे में पूछने पर शिक्षकों ने बच्चे को पीटा।

क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय बड़गांव में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में फल मांगे जाने पर सहायक शिक्षक द्वारा बच्चे की पिटाई कर दिए जाने का एक मामला सामने आया है। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच आक्रोश जताया। अभिभावकों ने विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने का आरोप लगाया। कन्या मध्य विद्यालय बड़गांव में शुक्रवार को बच्चों के मिलने वाले मध्याह्न भोजन में मौसमी फल का वितरण नहीं किया गया। जिसके बाद बच्चों ने मौसमी फल नहीं मिलने की शिकायत प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र झा से की। इसी बात को लेकर सहायक शिक्षक अभय कुमार ने बच्चों की पिटाई कर दी। बच्चों की पिटाई की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंच विरोध जताने लगे।