ब्रेकिंग न्यूज़सहरसा
बाइक सवार 75 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र घाट मुसहरी परारिया निवासी बानो साह के पुत्र भूपेंद्र साह को पैशन प्रो बाइक पर लढ़े 75 लीटर महुआ शराब के साथ रामजनकी मंदिर मोड़ के समीप पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया जानकारी के अनुसार तस्कर कई शराब विक्रेता को महुआ शराब होम डिलीवरी ठोक रेट में देता था इस बात की जानकारी काशनगर थाना अध्यक्ष को मिली सूचना के सत्यापन के लिए काशनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया की गिरफ्तार तस्कर पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Oplus_131072