मौरा में लाखों की लागत से बन रही पुलिया आधा अधूरा,यातायात बाधित।
बिना सूचनापट लगाए सरक से हटाया सोलिंग,बारिश के दिनों में राहगीरों को चलना मुस्कील।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र कोपा पंचायत के मौरा गांव से पंचायत सरकार भवन जाने के अच्छी खासी सरक को पीसीसी ढलाई के नाम पर बिना योजना का बोर्ड लगाए ही पूर्व का ईट सोलिंग सरक से कुछ कार्यवाहको द्वारा ईट को सरक पर से हटा दिया गया हालांकि ग्रामीणों को मुखिया प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया की ये सरक पुरानी हो गई है इसलिए सभी पुराने इटो को हटाकर नया ईट लगाकर पीसीसी ढलाई किया जाएगा जबकि ग्रामीणों द्वारा बताया गया की हमलोग को इस विषय में कोई जानकारी नहीं है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया व अन्य अधिकारियों के द्वारा सरक से ईट हटवाई गई है। वहीं लाखों की लागत से बन रहे पुलिया का काम संवेदक द्वारा आधा अधूरा छोड़ दिया गया जबकि ग्रामीणों को आने जाने में काफी तकलीफों का सामना करना परता है बताते चलें की पुलिया के बगल से गुजरे दयवर्षण भी बारिश के दिनों में काफी कीचड़ मय हो जाती है जिससे राहगीरों को पगडंडियों का सहारा लेना परता है इस सन्दर्भ में संवेदक चंद्रकांत कुमार ने बताया की पेमेंट नही आया है इसीलिए पुलिया ढलाई नही किया गया है।