सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार वार्ड संख्या 7 से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर लगी ने एक टेंपू सी एन जी बी आर 19 पी 4214 चोरी कर गायब कर दिया।इस मामले में टेंपू मालिक बीरेंद्र मंडल वार्ड सदस्य ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।बताया गया कि वाहन मालिक प्रतिदिन की तरह अपने टेंपू गाड़ी को दरवाजे पर खड़ी कर घर में सो रहे थे। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह जगने के बाद हुई।वही थाना क्षेत्र के बरशम गांव में चारों ने बुधदेव यादव के दरवाजे पर बांधी तीन भैंस चुरा लिया,दरवाजे पर से भैंस चोरी की इस घटना से स्थानीय मवेशी पालकों में हरकंप मचा हुआ है।लोगो ने बताया कि गुरुवार की रात तीनो भैंस दरवाजे पर ही बंधी हुई थी ,शुक्रवार सुबह किसान दरवाजा पर देखा की भैंस गांव का ही कुछ लोगो ने चोरी कर लिया ।इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है जांच कर करवाई किया जायेगा।