प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े चली गोली,ग्रामीणों में भय का माहोल व्याप्त
काशनगर थाना क्षेत्र मौरा वार्ड नंबर 07 की घटना। जांच में जुटी काशनगर पुलिस।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र मौरा में प्रेम प्रसंग को ले दिनदहाड़े चली गोली, बाल बाल बचा युवक। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के दौरान एक युवक व महिला को परिजनों ने पकड़ लिया था इस दौरान महिला के परिजनों ने युवक का मोबाइल फोन अपने कब्जे में सबूत के तोड़ पर रखकर युवक को आजाद कर दिया था परिजनों के अनुसार इस मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने के लिए मोबाइल को सबूत के तोड़ पर रखा गया था परिजनों द्वारा पंचायत की तैयारी ही चल रहा था की युवक सूरज कुमार द्वारा महिला के परिजनों से अपना मोबाइल मांगने को लेकर बहस हो गया इस दौरान युवक ने परिजन नीतीश कुमार पर जान मारने के नियत से गोली चला दिया इस दौरान नीतीश कुमार बाल बाल बच गया गोली चलाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीर इकठ्ठा हो गया हालांकि बदमाश युवक भागने में सफल रहा। इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया की मामले की जानकारी मिली है कार्यवाही को जा रही है।