सहरसा
विद्युत बकाया नही हुआ जमा तो कटेगी बिजली।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र मौरा पीएसएस के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने गुरुवार को बताया की 2000 रुपिया से अधिक विद्युत बकाया जिस उपभोक्ता का है तो उसका विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा उन्होंने बताया को सिमरी बख्तियारपुर में लगभग 3000 बकायादारों का काटा गया विद्युत कनेक्शन वहीं लगभग 43 लोगों पर ऊर्जा चोरी के विरुद्ध एफआईआर भी कराया गया। हमारी टीम फीडर क्षेत्र में घूम घूम कर बकाया जमा करने के लिए उपभोक्ता को प्रेरित कर रही है।