शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जमुनिया का मामला,चार में से तीन शिक्षक मिले गायब।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा बिना जानकारी के गायब मिले शिक्षक तो रुकेगा वेतन।
बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है। ऐसा ही मामला सोनबरसा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 जमुनिया गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला है। विद्यालय में चार शिक्षक नियुक्त हैं। इसमें से एक ही शिक्षक स्कूल में बच्चे को पढ़ाते दिखे बांकी शिक्षक रोजाना हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं, जिससे गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं। वहीं गांव के बच्चों में पढ़ाई के प्रति जबरदस्त उत्साह है लेकिन शिक्षकों के गलत कार्यप्रणाली से उसकी शिक्षा बाधित हो रही है। गरीब छात्र कहीं और निजी स्कूलों में भी नहीं जा सकते हैं। सरकारी स्कूलों में बहुत ही स्थित खराब है। ग्रामीण क्षेत्र रहने के कारण शिक्षक समय से पहले हाजिरी बनाकर अपने घर चले जाते हैं। वहीं स्कूल में मौजूद शिक्षक रोशन कुमार ने बताया की इस स्कूल में कुल नामांकित बच्चे लगभग 272 है जिसमे से सिर्फ 55 बच्चे स्कूल में उपस्थित है। लाजमी है की जब शिक्षक ही रहेंगे गायब तो बच्चे कहां जाए। मालूम हो की एचएम सहित तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस बाबत सोनबरसा राज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार ने बताया की बिना जानकारी सिक्षक मिला गायब तो रुकेगा वेतन। मामले होगी जांच।