सहरसा
सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क व दीना भद्री मेला का किया शिलान्यास।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र मौरा अतलखा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया शिलान्यास,जानकारी के अनुसार रविवार करीब एक बजे कोसी पुत्र कहे जाने वाले सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लगभग 9 करोड़ 53 लाख 21हजार 9 सो रुपिया की लागत से लगभग 8किलोमीटर मौरा अतलखा बन रहे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया वहीं महुआ उत्तरवारी पंचायत के बछोर वार्ड नंबर 11 में दीना भद्री मेला का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया जहां सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मेला स्थल पहुंच कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया इस दौरान मेला अध्यक्ष प्रमोद सादा,पिंटू कुमार,पवन कुमार, जदयू नेता रतन कुमार सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार मंडल,सरपंच नरेश मंडल,रमेश कुमार रंजन,प्रमोद अंबेडकर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे