क्राइम
दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लूटा नगदी मोबाइल व बायोमेटिक टैब

सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र कोपा माली मुख्यमार्ग मौरा बाजार के समीप एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े भारत फाइनैंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 18 हजार सहित मोबाइल छिनतई किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार भारत फाइनैंस कर्मी बेगूसराय निवासी अमन कुमार काशनगर बाजार से पैसे का कलेक्शन कर महुआ बाजार जा रहा था। इसी बीच कोपा माली मुख्य मार्ग स्थित मोरा बाजार के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमासो ने फाइनैंश कर्मी का बाइक रोक डिक्की मॅ रखा एक लाख 18 हजार रुपये सहित मोबाईल छीन फरार हो गया। उक्त बाबत काशनगर थाना प्रभारी चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच की जा रही है